Happy Birthday Shakti Kapoor: अभिनेता शक्ति कपूर आज अपना 71वां जन्‍मदिन मना रहे है

0
191

अभिनेता शक्ति कपूर का जन्म तीन सितंबर 1952 को दिल्ली में हुआ था। शक्ति कपूर का असली नाम सुनली सिकंदरलाल कपूर है। उन्होंने फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने के लिए अपना नाम शक्ति कपूर रख लिया था। दिल्ली में होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सावन पब्लिक स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री पूरी की। मीडिया की माने तो, हिंदी सिनेमा के शानदार कॉमेडी एक्टर और खलनायक शक्ति कपूर 71 साल के हो गए हैं। शक्ति कपूर ने इंडस्ट्री ने निगेटिव रोल करके नाम कमाया है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन बनकर और अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीता है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, शक्ति कपूर को संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ में सुनील दत्त द्वारा खलनायक के रूप में पहली भूमिका की पेशकश की गई थी। शक्ति कपूर को फिल्म ‘रॉकी’ और ‘क़ुर्बानी’ से ही पहचान मिली थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर एक के बाद एक हिट फिल्में जैसे – ‘हीरो’, ‘हिम्मतवाला’ दी। इंडस्ट्री में शक्ति कपूर की ऋषि कपूर के साथ दोस्ती भी बहुत खास थी। मनमोहन देसाई की ‘नसीब’, डेविड धवन की ‘बोल राधा बोल’, ‘ईना मीना डीका’ और ‘सरगम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। आज तक उन्होंने कभी ब्रेक नहीं लिया। शक्ति कपूर ने मलयाली, बंगाली, उड़िया, पंजाबी, तेलुगू, इंग्लिश, नेपाली, मराठी, असमी, कन्नड़, बांग्लादेशी और बंगाली फिल्में भी की हैं।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here