Happy Birthday Shreya Ghoshal : 16 साल की उम्र में रियलिटी शो सा रे गा मा पा अपने नाम कर चुकी है सिंगर श्रेया घोषाल

0
67

श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था। 6 साल की उम्र में श्रेया ने पहली बार स्टेज परफॉरमेंस दी थी। टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलटी शो ‘सारेगामापा’ से श्रेया घोषाल को बड़ा मौका मिला था। जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। श्रेया ने जब दूसरी बार रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ में हिस्सा लिया, तब उनकी शानदार परफॉर्मेन्स ने सबका दिल जीत लिया था। मिली जानकारी के अनुसार, श्रेया ने बॉलीवुड में डेब्यू संजय लीला भंसाली की फिल्म से किया था। डायरेक्टर की मां लीला भंसाली ने संजय को श्रेया के बारे में बताया था। लीला भंसाली ने श्रेया घोषाल को रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ में देखा था। मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया को गाने के लिए बुलाया, जिसके बाद ‘देवदास’ में श्रेया ने बैरी पिया गाने को अपनी आवाज दी।

बॉलीवुड की पॉपुलर गायिका श्रेया घोषाल अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। बहुत ही कम उम्र में श्रेया घोषाल ने काफी ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरहिट गाने गाए है। श्रेया ने अभी तक लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों के गाने को अपनी आवाज दी है। मीडिया की माने तो, श्रेया ने 16 साल की उम्र में रियलिटी शो सा रे गा मा पा को जीता था, इस शो के बाद फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की मां ने उन्हें नोटिस किया, जिसके बाद उन्होंने निर्माता की रोमांटिक फिल्म देवदास के लिए गाना गाया था। इस फिल्म में गाने के लिए सिंगर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर, और फिल्म फेयर आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर न्यू म्यूजिक टैलेंट से नवाजा गया था। सिंगर को दूसरा नेशनल फिल्म अवॉर्ड फिल्म पहेली के गाने धीरे जलना के लिए मिला था। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में तमाम गानों के लिए अवॉर्ड हासिल किए हैं। उन्होंने देवदास के लिए सिलसिला ये चाहत, बैरी पिया, छलक छलक, डोला रे डोला रे गाने गाए थे। इन गानों के अलावा उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, जिसमें एल ओ सी कारगिल, मुन्ना भाई एमबीबीएस, साया, जैसी फिल्में शामिल हैं।

बता दें कि, फिल्मों के अलावा श्रेया कई रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सा रे गा मा पा और इंडियन आइडल शो में जज की भूमिका अदा की थी। सिंगर को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहियो राज्य ने सम्मानित किया था, जहां पर गवर्नर ने 26 जून 2010 को श्रेया घोषाल दिवस के रूप में घोषित किया है। अप्रैल साल 2013 में उन्हें यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ कॉमन्स के चुने गए सदस्यों ने लंदन में सम्मानित किया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here