Happy Birthday Shreyas Talpade: हार्ट अटैक से जिंदगी की जंग जीतकर लौटे अभिनेता श्रेयस तलपड़े मना रहे हैं अपना 48वां जन्मदिन

0
97

अभिनेता श्रेयस तलपड़े का जन्‍म 27 जनवरी, 1976 को हुआ था। बॉलीवुड दुनिया के ‘कॉमेडी किंग’ एक्टर श्रेयस तलपड़े आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। श्रेयस तलपड़े सिर्फ बॉलीवुड जगत के ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा का भी एक  बड़ा नाम हैं। श्रेयस ने बॉलीबुड जगत में अपनी एक बड़ी पहचान तो बनाई ही है साथ ही मराठी सिनेमा में भी ये एक अलग पहचान बना रहे हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा श्रेयस अपनी दमदार और साफ-सुथरी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं, वो कई साउथ फिल्मों के लीड एक्टर्स की आवाज को हिंदी में डब कर चुके हैं। इनमें से सबसे पॉपुलर कैरेक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ थी जिसे हिंदी में श्रेयस तलपड़े ने आवाज दी थी। पुष्पा की डबिंग के बाद उनके पास साउथ फिल्मों को डब करने के प्रोजेक्ट्स की लाइन आ गई।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े ने साल 2005 में आई फिल्म ‘इकबाल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से पहचान मिली। इस फिल्म में श्रेयस ने शाहरुख खान के दोस्त पप्पू मास्टर का किरदार प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने गोलमाल सीरीज, हाउसफुल 2 और कई कॉमेडी फिल्मों से पहचान बनाई। इनकी हिन्दी फिल्मों में अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रिटन्स, गोलमाल 3, गोलमाल अगेन, ग्रेट ग्रेड मस्ती, आशाएं, हेल्प, दशावतार, वेलकम टू सज्जनपुर, हाउसफुल 2 आदि फिल्मों जबरदस्त किरदार निभाया है। इसके अलावा इन्होंने मराठी फिल्मों जैसे-आई शपथ, पोस्टर बॉयज़, बाजी, पाछड़लेला, सावरखेड़ः एक गांव आदि में काम करके अपनी पहचान बनाई है। बता दें कि, श्रेयस तलपड़े को बीते दिनों हार्ट अटैक आ चुका है। वह जब मुंबई में शूटिंग करके घर वापस आए तब उनको अचानक सीने में दर्द हुआ। उनको अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उनकाे हार्ट अटैक आया है। यह खबर वायरल होने के बाद उनके चाहने वाले श्रेयस को लेकर काफी परेशान हो गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here