Happy Birthday Shruti Haasan: बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनेत्री श्रुति हासन ने की थी अपने करियर की शुरूआत

0
118

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 में चेन्नई में हुआ था। दिग्गज एक्टर कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन इस रविवार अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। जानकारी के अनुसार, सिर्फ 4 साल की उम्र में श्रुति ने अपने पिता कमल हसन की फिल्म चाची 420 में पहली बार गाना गाया था। एक्ट्रेस, सिंगर होने के अलावा वह एक मॉडल, म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी हैं। 14 साल की उम्र में हुई श्रुति ने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना शुरु कर दिया था। इतना ही नहीं श्रुति को कई भाषाएं भी बोलनी आती हैं। वह हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ अच्छे से बोल सकती हैं।

मीडिया की माने तो, श्रुति के करियर की बात करे तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में गीत गाए और चार साल की उम्र में अपने पिता कमल हासन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हे राम’ में छोटा सा रोल भी किया। 2011 में आई तेलुगू फिल्म ‘अनागनागा ओ धीरूडू’ और तमिल फिल्म ‘7ओम अरिवु’ के लिए श्रुति को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ से नवाजा गया। श्रुति बेहतरीन गायिका भी हैं। वे फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं। उन्होंने संगीत निर्देशक के रूप में भी काम किया है। श्रुति ने साल 2009 में ‘द एक्सट्रामेंटल्स’ नाम से अपना म्यूजिक बैंड बनाया है। एक्ट्रेस ने सोहम शाह निर्देशित फिल्म ‘लक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद वह ‘गब्बर सिंह’, ‘बालूपू’, ‘रेस गुर्रम’, ‘श्रीमंथुडु’, ‘प्रेमम’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here