30 अक्टूबर 1958 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बंगाली परिवार में जन्मे अभिजीत भट्टाचार्य बचपन से ही सिंगिंग का शौक रखते थे। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे है। मीडिया की माने तो, अभिजीत की पढ़ाई-लिखाई कानपुर में ही हुई और उन्होंने ग्रैजुएशन भी इसी शहर में किया। इसके बाद सीए की पढ़ाई के लिए वह मुंबई चले गए थे। 90 के दशक में सबके पसंदीदा गायक रहे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उस समय एक ऐसे सिंगर थे जिसे शाहरुख खान की आवाज कहा जाता था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 90 के दशक से लेकर 2000 तक अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गए थे। अभिजीत ने शाहरुख के लिए ‘यस बॉस’, ‘जोश’, ‘बादशाह’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘चलते-चलते’ और ‘मैं हूं ना’ ‘वादा रहा सनम’,’जरा सा झूम लूं मैं’, ‘झांझरिया’, ‘तुम्हें जो मैंने देखा’, ‘सुनो न सुनो न’ ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’ जैसे कई फिल्मों में अपनी आवाज दी। उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में छह हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किये हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें