बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सनी देओल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में 90 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है। अक्सर अपने पॉपुलर ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग के लिए याद किए जाने वाले अभिनेता के दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लाखों फैंस हैं।
मीडिया की माने तो, सनी देओल ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सनी देओल ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में कीं। इनमें बेताब, डर, दामिनी, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी और सलाखें आदि फिल्में शामिल हैं। साल 2001 में फिल्म गदर से पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद सनी देओल का करियर पूरी तरह थम गया था। इसके बाद उन्होंने मां तुझे सलाम, भगत सिंह, लकीर, रोक सको तो रोक लो, जो बोले सो निहाल, तीसरी आंख समेत तमाम फिल्में कीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



