अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था। साउथ फिल्म में शोहरत कमाने के बाद तमन्ना ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। तमन्ना ना सिर्फ तमिल सिनेमा में बल्कि तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने बहुत कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। इस दौरान उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आए, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल किया। तमन्ना ने महज 16 साल की उम्र में चांद सा रोशन चेहरा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
मीडिया की माने तो, तमन्ना भाटिया ने 2005 में चांद सा रोशन चेहरा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक हिंदी फिल्म करने के बाद ही वो साउथ चली गई जहां कई सफल फिल्मों का हिस्सा बनीं। अल्लू अर्जुन, प्रभास से लेकर चिरंजीवी और रजनीकांत के साथ उन्होंने काम किया है। वो 2013 की फिल्म हिम्मतवाला में अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थी। इसके बाद से वो चुनिंदा हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल में उन्हें फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में देखा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें