एक्ट्रेस तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ है। इस साल एक्ट्रेस अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की नई अभिनेत्रियों में तारा सुतारिया राइजिंग स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक और स्टाइल को लेकर मशहूर हैं। टैलेंटेड एक्ट्रेस के अलावा तारा सुतारिया बेहतरीन डांसर भी हैं। मीडिया की माने तो, बैले, कंटेम्पररी डांस, क्लासिकल डांस, लैटिन अमेरिकन डांस में उन्हें महारत हासिल है। 6 साल की उम्र में तारा सुतारिया ने गाना शुरू कर दिया था। ‘तारे जमीन पर’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्मों के लिए वह गाना गा चुकी हैं। इसके अलावा वह कई कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं और कई म्यूजिक एल्बम को भी अपनी आवाज दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह ‘द सुइट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ और ‘ओए जस्सी’ जैसे शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। साल 2010 में तारा सुतारिया ने डिज्नी चैनल के ‘बिग बड़ा बूम’ के लिए बतौर वीडियो जॉकी काम किया था। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई थीतारा सुतारिया ने साल 2012 कॉमेडी शो ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ और साल 2013 में ‘ओए जेसिका’ में अभिनय किया था और इन दोनों शो ही शोज में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं साल 2019 में तारा सुतारिया ने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू की और इसके बाद से वह अब तक कई फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आ चुकी हैं। अब उनकी नई फिल्म ‘अपूर्वा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे वह ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आई थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें