सिंगर हर्षदीप कौर का जन्म 16 दिसम्बर 1986 को दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था, उन्हें संगीत अपने पिता, सविंदर सिंह से विरासत में मिला। उन्होंने दिल्ली के न्यू एरा पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा के अलावा उन्होंने 6 वर्ष की आयु से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने तेजपाल सिंह से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली जों कि “सिंह ब्रदर्स” के नाम से लोकप्रिय है।
मीडिया की माने तो, हर्षदीप कौर एक भारतीय पाशर्व गायिका है। 2 संगीत रियलिटी शो जीतने के बाद हर्षदीप ने बॉलीवुड उद्योग में बतौर गायिका अपनी पहचान बनाई। उन्होंने काफी भारतीय भाषाओ में गाने रिकॉर्ड किये है और खुद को भारतीय सिनेमा के अग्रणी पाशर्व गायकों की सूची में स्थापित किया। हर्षदीप ने प्रमुख भारतीय संगीत निर्देशक ऐ.आर.रहमान, प्रीतम, विशाल-शेखर, शंकर एहसान लोय, अमित शर्मा, सलीम-सुलेमान, सोहेल सेन और कई अन्य निर्देशकों के साथ काम किया है। कतिया करू (फिल्म-रॉकस्टार), हीर (जब तक हैं जान), इक ओंकार (रंग दे बसंती), जालिमा (रईस), नच दे ने सारे (बार बार देखो), कबीरा (ये जवानी है दीवानी) इनके कुछ बेहद पसंदीदा व सुपर हिट गाने है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें