बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। हिंदी फिल्म सिनेमा के दिग्गज गायक उदित नारायण आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक उदित नारायण बॉलीवुड के सैंकड़ों गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। उन्होंने हिंदी के साथ ही तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा में भी कई गाने गाए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उदित नारायण रोमांटिक गानों के बादशाह माने जाते हैं। बॉलीवुड में उदित की किस्मत फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते हैं’ से बदली। यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उदित नारायण रातोंरात स्टार बन गए। उदित नारायण ने अपनी लंबी संगीत यात्रा के दौरान 15,000 से अधिक गाने गाए हैं और आगामी परियोजनाओं के लिए अपनी सुरीली आवाज देना जारी रखा है। उदित नारायण इतने भाग्यशाली भी है कि उन्हें मोहम्मद रफी और किशोर कुमार जैसे संगीत दिग्गजों के साथ गाने का मौका मिला। अपने सक्सेसफुल म्यूजिक करियर में उदित ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। वो लगातार तीन दशकों (80, 90 और 2000 के दशक) में पुरस्कार पाने वाले एकमात्र मेल प्लेबैक सिंगर थे।
मीडिया की माने तो, 1988 में उन्होंने ‘पापा कहते हैं’ और ‘मेहंदी लगा के रखना’ जैसे दो गानों के लिए दो पुरस्कार जीते। 1997 में, उन्होंने परदेसी परदेसी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। वर्ष 2000 में, उन्होंने गीत चांद छुपा बादल में और आखिर में 2002 में गीत मितवा के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। फिल्मफेयर पुरस्कारों में अपनी बेजोड़ पॉपुलैरिटी के अलावा, उदित नारायण ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। उन्हें 2009 में पद्म श्री पुरस्कार और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। नारायण के 21 ट्रैक बीबीसी की सर्वकालिक टॉप बॉलीवुड साउंडट्रैक सूची में शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें