अभिनेता वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अभिनेता वरुण धवन निर्देशक डेविड धवन के लाडले हैं, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहचान अपने मेहनत के दम पर बनाई है। मीडिया की माने तो, वरुण का जन्म 24 अप्रैल सन 1987, को मुंबई में हुआ था। 24 अप्रैल को वरुण धवन अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वरुण धवन करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट काम की शुरुआत की। शायद यह बात कम लोग जानते हों कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में डेब्यू से पहले वरुण धवन ने बॉलीवुड में कदम फिल्म माई नेम इज खान से रखा था। माई नेम इज खान में वरुण धवन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। साल 2012 में रिलीज हुई रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर उनके करियर के लिए सफल साबित हुई। इसके बाद वरुण ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर, जुड़वा, सुई-धागा और कलंक जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वरुण धवन ने स्टू़डेंट ऑफ द ईयर के बाद दिलवाले, मैं तेरा हीरो, कुली नं 1, भेड़िया, बवाल जैसी कई कॉमेडी-रोमांटिक-ड्रामा फिल्मों में काम किया। वहीं एक्टर अब एटली की फिल्म बेबी जॉन में एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें