Happy Birthday Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे है

0
60

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान रहे वीरेंद्र सहवाग का जन्म 1978 को दिल्ली में हुआ था। आज वीरेंद्र सहवाग अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे है। इंडियन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मीडिया की माने तो, साल 1999 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने दुनियाभर में खेलकर खूब कीर्तिमान रचे, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर के दौरान 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाए, साथ ही 251 वनडे मैचों में 8,273 रन बनाए।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, साल 2001 में उन्होंने ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में सहवाग ने 105 रन बनाए थे। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में सहवाग ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और 12 साल के अपने टेस्ट करियर को विराम दिया। सहवाग ने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में 8-8 हजार रन से ज्यादा बनाए है। वीरेंद्र सहवाग दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाए है। पहला तिहरा शतक सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैच में उन्होंने 309 रनों की पारी खेली थी इसके अलावा दूसरा तिहरा शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। इस मैच में उन्होंने 319 रनों की पारी खेली थी। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक लगाए है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here