आज अभिनेत्री वहीदा रहमान अपना 86वां जन्मदिन मना रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीदा रहमान का जन्म साल 1938 में 3 फरवरी को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुआ। हिंदी सिनेमा में दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान की एक अलग पहचान है। दक्षिण भारतीय सिनेमा से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली वहीदा ने शोहरत की हर बुलंदी को छुआ, लेकिन जब वे हिंदी सिनेमा में आईं तो उनके लिए ये सफर जरा भी आसान नहीं था। क्योंकि उस जमाने मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी अभिनेत्रियों का सिक्का जमा हुआ था। इसके बावजूद वहीदा अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह में बनाने में कामयाब रहीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कहा जाता है कि वहीदा कभी भी अभिनय नहीं करना चाहती थी। बल्कि वे एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन उनका यह सपना उस वक्त टूट गया, जब उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया। वहीदा ने एनटी रामा राव की फिल्म ‘जयसिम्हा’ में मुख्य भूमिका भी निभाई। इसी दौरान गुरुदत्त अपनी फिल्म ‘सीआईडी’ के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। एक समारोह में उनकी नजर वहीदा रहमान पर पड़ी। गुरुदत्त ने वहीदा को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। वहीदा स्क्रीन टेस्ट के बाद फिल्म के लिए चुन ली गई। इसके बाद फिल्म ‘सीआईडी’ के जरिए वहीदा रहमान ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। हालांकि, हिंदी सिनेमा में उन्हें पहचान फिल्म ‘प्यासा’ से मिली। वहीदा रहमान के साथ गुरुदत्त की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। गौरतलब है कि बड़े पर्दे पर गुरुदत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। हिंदी सिनेमा वहीदा रहमान का फिल्म करियर छ दशक से भी अधिक का रहा है। उन्होंने ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘दिल्ली-6’, ‘कागज के फूल’ समेत करीब 90 फिल्मों में काम किया। साल 2021 में 85 वर्ष की उम्र में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा वहीदा ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 1972 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें