साउथ अभिनेता यश का जन्म 8 जनवरी साल 1986 में हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। यश के पिता अरुण कुमार गौड़ा कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस ड्राइवर रह चुके हैं। कन्नड़ सुपरस्टार यश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता न केवल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पिछले कुछ सालों में पूरे देश में फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुके है। मीडिया की माने तो, ‘रॉकिंग स्टार’ के नाम से मशहूर कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म भी है। इसके दोनों पार्ट को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब किया गया था। देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। अभिनेता आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यश ने फिल्मों में काम करने से पहले टीवी सीरियल नंद गोकुला में काम किया था। 2007 में सुपरस्टार एक्टर यश ने ‘जंबाडा हुडुगी’ के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की और सहायक भूमिका में नजर आए। एक साल बाद 2008 में यश को फिल्म ‘मोगिना मनसु’ में देखा गया था, जो एक टीनएज ड्रामा था और उन्हें आखिरी समय में कास्ट किया गया था। उन्होंने अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और यह उनकी सफल भूमिका थी। यश को खास पहचान ‘केजीएफ चैप्टर 1’ से ही मिली। ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने उन्हें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में मशहूर कर दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म की रिलीज के बाद इंडस्ट्री में उन्हें रॉकी भाई वाली पहचान मिली।
बता दें कि, यश को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म KGF 2 में देखा गया था। चैप्टर 2 की रिलीज के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दोनों पार्ट पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। यश ने इसके बाद अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



