भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह आज 12 दिसंबर को 42 साल के हो गए हैं। स्टार ऑलराउंडर का जन्म आज ही के दिन 12 दिसंबर साल 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारत के लिए 2 आईसीसी वर्ल्ड कप जीते हैं। वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सबसे पहले 3 अक्टूबर, 2000 में वनडे डेब्यू किया था, और उसके बाद 16 अक्टूबर 2003 को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था, जबकि उनका टी20 डेब्यू 13 सितंबर, 2007 को हुआ था। युवराज सिंह ने अपने करियर में 304 वनडे मैच खेले थे, जिनकी 278 पारियों में 36.55 की औसत, और 87.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 8701 रन बनाए थे। इस दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाए थे, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 150 रनों का था।
बता दें कि, वर्ल्ड टी-20 का युवाओं से सजी टीम इंडिया लगातार अपने मिशन पर बढ़ रही थी। लीग मैच में अगला मुकाबला इंग्लैंड से था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग-गंभीर ने शानदार शुरुआत की। स्कोर जब 155 रन था तब रॉबिन उथप्पा के रूप में टीम का तीसरा झटका लगा। यह लगातार तीन ओवर में भारत को मिला तीसरा झटका था। अब क्रीज पर धोनी और युवराज दो नए बल्लेबाज थे। युवराज सिंह ने पहली गेंद डॉट खेलकर पिच का मिजाज भांपा फिर अपनी दूसरी बॉल को कवर्स के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया। अगले ओवर में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की गेंद पर दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर चिढ़ गया। एंड्र्यू फ्लिंटॉफ से उनका विवाद बढ़ता गया। बता दें कि इसके बाद एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की 6 गेंदों पर युवराज ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका के किंग्समीड मैदान में ऐसा बल्ला चला कि चारों कोने में छक्के की बरसात हुई। इस मैच में युवराज ने टी-20 इंटरनैशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
मीडिया की माने तो, युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज सिंह ने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 52 अर्धशतक निकले। वहीं, टी20 में युवी ने 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें