मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में करनाल विधानसभा सीट के लिए लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव होगा। पूर्व सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद यह खाली हुई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक, सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। हरियाणा में छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी साझा की कि देशभर में 7 चरणों में मतदान होंगे। इसके साथ ही देश के जिन राज्यों में उपचुनाव होने हैं, वो भी कराए जाएंगे। ऐसे में हरियाणा के करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है। मनोहर लाल इस सीट से सदस्य थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली है। ऐसे में अब हरियाणा करनाल सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला, जिसके बाद मनोहर लाल समेत पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया। इस सियासी घटनाक्रम के बाद हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, जिसमें उनको बहुमत मिला। वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद से ही यह सीट खाली थी, जिसको लेकर अब चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि हरियाणा के करनाल विधानसभा सीट पर छठ्ठे चरण में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। करनाल विधानसभा का उप चुनाव 25 मई के दिन होगा। इसके साथ ही हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को ही चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें