Heat Wave: भीषण गर्मी से तपे देश के 10 शहर, दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड; एक दिन में 8302 मेगावाट बिजली की खपत

0
24
Heat Wave: भीषण गर्मी से तपे देश के 10 शहर, दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड; एक दिन में 8302 मेगावाट बिजली की खपत
(दिल्ली में भीषण गर्मी) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। कई शहरों में पारा 50 डिग्री के पार चला गया है और लोग भीषण लू का सामना कर रहे हैं। उधर मौसम विभाग ने फिलहाल किसी राहत की उम्मीद नहीं जताई है। कई राज्यों में अत्यधिक गर्मी और लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। देश की राजधानी दिल्ली भी भीषण गर्मी का कहर झेल रही है। दिल्ली के मुंगेशपुर में अब तक का सर्वोच्च तापमान दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित मौसम निगरानी केंद्र ने बताया कि बुधवार 29 मई को मुंगेशपुर का तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, इसके बाद बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकी।

आइए अब आपको उन दस शहरों के नाम बताते हैं, जहां सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।

Heat Wave: भीषण गर्मी से तपे देश के 10 शहर, दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड; एक दिन में 8302 मेगावाट बिजली की खपत
Image Source : Amar Ujala

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर का तापमान पूर्वानुमान के हिसाब से नौ डिग्री अधिक रहा। इससे पहले दिल्ली में वर्ष 2002 में सबसे अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 29 मई को पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। भीषण लू और गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की खपत ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऊर्जा विभाग के अनुसार भीषण गर्मी के दौरान लोगों ने एयर कंडीशनर (एसी) का अत्यधिक उपयोग किया। इस वजह से एक दिन में 8,302 मेगावाट बिजली की खपत की गई। यह अब तक का सर्वोच्च स्तर है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, हालांकि, इस बीच दक्षिण राजस्थान के जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर और सिरोही में हवा में नमी दर्ज की गई। इस वजह से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here