हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज झमाझम बारिश दर्ज की गई। सूत्रों की माने तो, दोपहर करीब 2:30 के बाद शहर में कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। रिज पर माैजूद सैलानियों ने सुहावने माैसम का आनंद लिया। प्रदेश के अन्य कई भागों में भी माैसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के आठ जिलों में अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 व 13 मई को भी कई स्थानों पर बारिश, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 से 17 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
जानकारी के अनुसार, माैसम विभाग ने आज बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले के लिए बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति व हमीरपुर व ऊना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। रविवार के लिए सभी 12 जिलों व सोमवार के लिए पांच जिलों में येलो अलर्ट है। वहीं शनिवार को लाहौल की चोटियों में फाहे गिरे तो निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। कुल्लू जिला में भी रुक-रुक बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। घाटी के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। ढालपुर में सजी पीपल जातर मेले के बाजार पर बारिश का खलल पड़ रहा है। इससे बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें