HMD Pulse+ Business Edition स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च

0
77

एचएमडी ग्लोबल ने कुछ समय पहले अपनी पल्स सीरीज को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। वहीं, अब इस श्रृंखला में आने वाले पल्स प्लस स्मार्टफोन को बिजनेस एडिशन (HMD Pulse+ Business Edition) के रूप में बाजार में उतारा गया है। यह डिवाइस व्यवसाय में उपयोगिता, सुरक्षा और रिपेयरएबिलिटी के लिए काफी बढ़िया साबित होगा। खास बात यह है कि इसमें नेटवर्क लॉकडाउन, सेटअप के दौरान डिसएबल बायोमैट्रिक आईडेंटिफिकेशन जैसे कई फीचर्स हैं। 

HMD Pulse+ Business Edition की खूबियां, कीमत और कलर्स

HMD Pulse+ Business Edition में ब्रांड की नई फर्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) सेवा प्रदान की गई है व्यावसायिक यूजर्स को इसमें एक साथ कई डिवाइस में ऐप्स को मैनेज करने और अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। फोन के साथ एचएमडी आसान रिपेयरएबिलिटी सुविधा दे रहा है, इसमें एचएमडी रिपेयर हब और आईफिक्सिट की साझेदारी की बदौलत उपलब्ध स्पेयर पार्ट्स के साथ फोन की मरम्मत की जा सकती है। एचएमडी बड़ी समस्याओं के लिए डीएचएल एक्सप्रेस डोर-टू-डोर केयर की सुविधा भी दे रहा है। ब्रांड ने एचएमडी पल्स+ बिजनेस एडिशन के लिए 3 साल की वारंटी और 5 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। यह पिन-पॉवर ऑफ जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ एंटरप्राइज कंपैटिबिलिटी सपोर्ट करता है। मोबाइल का प्राइस €199 यानी करीब 18,029 रुपये है। यह फिलहाल यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन एप्रीकॉट क्रश, ग्लेशियर ग्रीन और मिडनाइट ब्लू जैसे तीन कलर में पेश किया गया है।

HMD Pulse+ Business Edition के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: HMD Pulse+ Business Edition में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1612 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। स्क्रीन पर पंच होल कट आउट डिजाइन है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए Unisoc T606 चिपसेट लगाया गया है।

स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।

कैमरा: HMD Pulse+ Business Edition में LED फ्लैश के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है।

बैटरी: यह मोबाइल फोन 5000mAh की क्विकफिक्स रिप्लेसेबल बैटरी से लैस है। यानी यूजर्स स्पेयर पार्ट्स का उपयोग करके घर पर इसे आसानी से बदल सकते हैं।

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी, वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 के साथ एनएफसी का सपोर्ट है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here