भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 7-2 से करारी शिकस्त दी। एकतरफा फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 7-2 से हराकर एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर जीत लिया। मीडिया की माने तो, फाइनल में पहुंचकर पहले ही विश्व कप में जगह बना चुकी भारतीय टीम के लिये मरियाना कुजुर (दूसरा, आठवां मिनट) और ज्योति (10वां, 27वां मिनट) ने दो-दो गोल जमाये, जबकि मोनिका टोप्पो (सातवां मिनट), नवजोत कौर (23वां मिनट) और महिमा चौधरी (29वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते। भारतीय महिलाओं ने अपने अभियान की शुरुआत 25 अगस्त को मलेशिया को 7-2 से हराकर की, जबकि 26 अगस्त को उन्होंने जापान को 7-1 से हराया। भारत और थाईलैंड 27 अगस्त को ग्रुप चरण मुकाबले में आमने-सामने आये जहां भारतीय महिलाओं ने 5-4 की करीबी जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में सोमवार को भारत की भिड़ंत मलेशिया से हुई जहां उसने 9-5 की दमदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। विश्व कप में पहुंचने के लिये भारत को शीर्ष तीन टीमों में रहना था और सेमीफाइनल की जीत के साथ ही उसने शीर्ष आयोजन के लिये क्वालीफाई कर लिया था।
Image source: @TheHockeyIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें