Honda ने H’ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition बाइक को किया लॉन्च

0
206

Honda Motorcycle and Scooter India ने घरेलू बाजार में H’ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। H’ness CB350 को नए Legacy Edition में पेश किया गया है। वहीं, दूसरी ओर CB350RS को New Hue Edition दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनकी कीमतें क्रमशः 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं। ग्राहक अब इन मोटरसाइकिलों को बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही पूरे देश में शुरू हो जाएगी।

मीडिया की माने तो, H’ness CB350 लिगेसी संस्करण एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में आता है। मोटरसाइकिल के बॉडी ग्राफिक्स नए हैं और इसके फ्यूल टैंक पर एक लीगेसी एडिशन बैज है, जो 1970 के दशक की प्रसिद्ध CB350 से प्रेरित है। वहीं, CB350RS ह्यू संस्करण में आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों पहियों और फेंडर पर पट्टियों के साथ एक नया स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम है। इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलता है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों को 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में फीचर्स के तौर पर डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग और स्लिपर क्लच दिया गया है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here