Honor 200 और 200 Pro स्‍मार्टफोन हुए ग्लोबली लॉन्च

0
79

ऑनर 200 सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है जिसके तहत दो मोबाइल फोन Honor 200 और Honor 200 Pro लॉन्च हुए हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह स्मार्टफोन सीरीज इंडिया में भी लॉन्च होगी। वहीं दूसरी ओर Honor 200 series की ग्लोबल लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। 

Honor 200 और 200 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Honor 200 और 200 Pro दोनों स्मार्टफोन 6.7 इंच की क्वॉड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

परफॉर्मेंस: दोनों मोबाइल फोन एंड्राइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 पर लॉन्च हुआ है। ऑनर 200 जहां Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेर पर काम करता है। वहीं ऑनर 200 प्रो में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए ये दोनों स्मार्टफोन 5,200mAh बैटरी सपोर्ट करते हैं। दोनों ही मॉडल्स 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हैं। यहां Honor 200 Pro में यूजर्स को 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

बैक कैमरा: Honor 200 के बैक पैनल पर 50MP IMX906 मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो लेंस और 50MP IMX856 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। Honor 200 Pro के रियर कैमरा सेटअप में 50MP OV50H मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP IMX856 टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए ये दोनों मोबाइल फोंस 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यूजर्स को प्रो मॉडल के फ्रंट पैनल पर 3D डेप्थ सेंसर भी मिलता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here