Honor 200 और Honor 200 Pro स्‍मार्टफोन ग्‍लोबल मार्केट में हुए लॉन्च

0
57

ऑनर ने होम मार्केट चीन में अपनी 200 सीरीज पेश कर दी है इसके तहत Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब इनकी भारतीय बाजार में भी एंट्री पक्की हो गई है। दरअसल ब्रांड ने सोशल मीडिया पर इस श्रृंखला को टीज किया है। उम्मीद है कि यह दोनों डिवाइस भारत में अगले महीने जून में दस्तक देंगे। 

Honor 200 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Honor 200 में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले है इस पर 2664 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • प्रोसेसर: यह मोबाइल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है।
  • बैटरी: Honor 200 में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • कैमरा: Honor 200 मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का IMX906 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो लेंस और 2.5x, OIS वाला 50 मेगापिक्सल का IMX856 टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • अन्य: फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंस, 5,029mm2 हीट डिसिपेशन यूनिट, डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी जैसे कई फीचर्स हैं।
  • ओएस: Honor 200 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 के साथ काम करता है।

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस 

  • डिस्प्ले: Honor 200 Pro फोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2700 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • चिपसेट: प्रो मॉडल को स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है।
  • बैटरी: यह फोन 5200mAh बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग, 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: Honor 200 Pro भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल OV50H का मुख्य सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.5x OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX856 का टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 3डी डेप्थ सेंसर दिया गया है।
  • अन्य: फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, सी1+ आरएफ एन्हांसमेंट चिप और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ IP55 रेटिंग भी दी गई है।
  • ओएस: Honor 200 Pro भी सामान्य मॉडल की तरह एंड्राइड 14 आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलता है।

Honor 200 और 200 Pro की कीमत 

HONOR 200 के 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 2,699 युआन यानी लगभग 30,975 रुपये है। डिवाइस का 12GB रैम +512GB स्टोरेज 2,999 युआन यानी करीब 34,420 रुपये का है। मोबाइल का 16GB रैम +256GB वैरियंट 2,999 युआन मतलब की तकरीबन 34,420 रुपये में आता है। टॉप मॉडल 16GB रैम +512GB स्टोरेज 3,199 युआन का है जो भारत के रेट अनुसार लगभग 37,500 रुपये का है।

अगर HONOR 200 Pro की बात करें तो यह 12GB रैम +256GB स्टोरेज में 3,499 युआन में पेश हुआ है। इंडियन करेंसी के मुताबिक इसे लगभग 40,145 रुपये माना जा सकता है। फोन का 12GB रैम +512GB स्टोरेज 3799 युआन यानी करीब 43,585 रुपये का है। ऑनर 200 प्रो का 16GB रैम +512GB स्टोरेज ऑप्शन 3,999 युआन यानी लगभग 45,880 रुपये का पड़ेगा। HONOR 200 Pro 16GB रैम +1TB विकल्प 4,499 युआन का है इसे इंडियन करेंसी में कंवर्ट किया जाए तो यह तकरीबन 51,620 रुपये होगा। दोनों फोन चीन में स्काई ब्लू, कोरल पिंक, मून शैडो व्हाइट और इंक ब्लैक जैसे कलर्स में आते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here