स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने अपने Honor V Purse फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इस डिवाइस को चेन, स्ट्रैप और टसल्स से डिजाइन किया गया है। जो देखने में हुबहू पर्स जैसा है। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही बर्लिन में आयोजित IFA इवेंट में Honor V Purse फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था।
मीडिया की माने तो, Honor V Purse के 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत कंपनी ने 5,999 RMB यानि कि, लगभग 69,800 रुपये रखा है। वहीं इसके 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरियंट के लिए ग्राहकों को 6,599 RMB यानि कि, लगभग 75,400 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही चीन में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे ग्राहक ग्लेशियर ब्लू, एलीगेंट ब्लैक और कैमेलिया गोल्ड तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। ऑनर वी पर्स में 6.45 इंच कवर OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7.71 इंच OLED डिस्प्ले मिल रहा है। इसकी स्क्रीन 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। ऑनर ने अपने इस लेटेस्ट फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस किया है। जो TSMC के 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। Honor V Purse में फोटोग्राफी के लिए यूजर को अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए इसमें 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी को शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 802.11 एएक्स, डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, ग्लोनास फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा इसमें यूजर को USB 2.0 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिल रहा है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें