Huawei Enjoy 70s फोन 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च

0
62

हुआवई कंपनी ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70s लॉन्च किया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले इस मोबाइल में तगड़ी 6000mAh Battery तथा 50MP Camera मिलता है। 

Huawei Enjoy 70s स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन: Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस: यह हुआवई फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HarmonyOS 4 पर चलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 610 जीपीयू मौजूद है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए हुआवई एन्जॉय 70एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP macro लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 22.5W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

अन्य फीचर्स: हुआवई एन्जॉय 70एस 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वहीं सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Huawei Enjoy 70s प्राइस

हुआवई एन्जॉय 70एस स्मार्टफोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो चाइना में दो स्टोरेज ऑप्शन में बिकेगा। इसके 128जीबी वेरिएंट का रेट 1199 Yuan तथा 256जीबी मैमोरी वेरिएंट का रेट 1399 Yuan है। इंडियन करंसी अनुसार यह कीमत क्रमश: 14,000 रुपये तथा 16,299 रुपये के करीब है। चीन में यह फोन Gold Black, Snow White और Ice Blue कलर में बिकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here