Huawei Pocket 2 स्‍मार्टफोन ग्‍लोबल मार्केट में हुआ पेश, जानिए लुक और फीचर्स

0
128

Huawei ने होम मार्केट चीन में अपना लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन Huawei Pocket 2 लॉन्च किया है। इस फोन को 50MP का क्वाड रियर कैमरा, OLED डिस्प्ले पैनल, 12GB रैम के साथ पेश किया गया है। मीडिया की माने तो, Huawei Pocket 2 फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 7,499 युआन (करीब 88,041 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, 12GB रैम +512GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 युआन (करीब 93,911 रुपये) और 12GB रैम +1GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 युआन (करीब 1,05,647 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Huawei Pocket 2 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Huawei Pocket 2 में 6.94 इंच का एलटीपीओ ओएलईडी प्राइमरी पैनल है इस पर 2690 x 1136 रिजॉल्यूशन, 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 420 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 1 से 120 हर्ट्ज वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। जबकि बैक पर 1.15-इंच का OLED स्क्रीन है जिसमें 296 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 360 x 360 रिजॉल्यूशन दिया गया है।

प्रोसेसर: मोबइल को चलाने के लिए ब्रांड ने इसमें किरिन 9000S प्रोसेसर का उपयोग किया है। जो इसे बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदद करता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस तीन ऑप्शन में आता है। जिसमें टॉप मॉडल 12जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा: Huawei Pocket 2 में फोटोग्राफी के लिए रियर में XMAGE क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और AI से लैस 2-मेगापिक्सल हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.7 मेगापिक्सल का सेंसर है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Huawei Pocket 2 फ्लिप मोबाइल में ब्रांड ने 4,520mAh बैटरी दी है। इसके साथ चार्जिंग के लिए 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग मौजूद है।

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी और एनएफसी सपोर्ट भी मिल रहा है।

अन्य: पॉकेट 2 फोन में खास पर दोतरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा भी है इसके साथ यह पानी और धुल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग से लैस होकर आया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: हुवावे पॉकेट 2 मोबाइल लेटेस्ट हार्मोनीओएस 4.0 पर बेस्ड रखा गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here