Huawei Pura 70 और Pura 70 Pro मोबाइल हुए चीन में लॉन्च,

0
63

चीन:होम मार्केट चीन में अपनी नई सीरीज Pura 70 लॉन्च की है। इसके तहत चार मॉडल लॉन्च हुए हैं। इसके तहत Huawei Pura 70 और Huawei Pura 70 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल बता रहे हैं। बता दें कि इस श्रृंखला के सभी डिवाइस में खूबसूरत डिजाइन, बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी जैसे कई खासमखास फीचर्स हैं।
Huawei Pura 70 Pro के स्पेसिफिकेशंस
• डिस्प्ले: नए स्मार्टफोनHuawei Pura 70 Pro में 6.8 का OLED डिस्प्ले लगाया गया इसके साथ स्क्रीन की सुरक्षा के लिए दूसरी पीढ़ी के Kunlun ग्लास का उपयोग हुआ है।
• प्रोसेसर: कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिहाज से इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9010 चिप चिपसेट उपयोग किया
• कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह नया Huawei Pura 70 Pro में इसे 35x सुपर मैक्रो और F2.1 अपर्चर के साथ 48MP मैक्रो टेलीफोटो लेंस से जोड़ा गया है। फोन में F2.2 अपर्चर वाला 12.5 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। इसके अलावा एक्सडी मोशन इंजन फास्ट मूविंग सब्जेट की तस्वीर लेने में मदद करता है।
• बैटरी: बैटरी के मामले में भी 100W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
• अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई विकल्प दिए गए हैं।
• ऑपरेटिंग सिस्टम: Huawei Pura 70 Pro फोन Harmony OS 4.2 के साथ काम करता है।

Image Source: Social Media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here