Hyundai की Creta को बना दिया ‘गधा गाड़ी’, किया अजीबोगरीब विरोध

0
107

उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम के इस शख्स ने कार शोरूम श्रीराम हुंडई प्रबंधन द्वारा किये गए व्यव्हार से दुखी होकर अपना विरोध जताने का अनूठा तरीका खोज निकाला। राजकुमार अपनी नई कार के आगे गधे बांधकर उसे खिंचवाते हुए श्रीराम हुंडई शो रूम पर जा पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया की कार कंपनी हुंडई की गाड़ी खरीदना उदयपुर के एक युवक के लिए सरदर्द साबित हुआ है। दरअसल, हुंडई की क्रेटा गाड़ी खरीदने के डेढ़ महीने में ही कार में एक के बाद एक लगातार खराबियां आने लगीं। हद तो तब हो गई जब वह अपनी सगाई की रस्म करने ससुराल पहुंचा तो वहां भी कार खराब हो गई। इसके बाद राजकुमार पूर्बिया ने कंपनी को कॉल लगाया तो कंपनी ने गाड़ी ले जाने की टाइमिंग बताते हुए गाड़ी को ले जाने में भी असमर्थता जता दी। इसके बाद गुस्साए कार मालिक ने गधों से कार को खींचते हुए वापस मादडी स्थित रामजी हुंडई शो रूम पर पहुंचा दी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, उदयपुर में बार-बार कार खराब होने से नाराज युवक ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। युवक अपनी कार को गधे से खिंचवाते हुए शो रूम तक ले गया। सड़क पर राहगीरों ने अद्भुत दृश्य देखकर दांतों तले उंगली दबा ली। सोशल मीडिया पर युवक के अनूठे विरोध का वीडियो वायरल हो रहा है। हुंडई कार शंकर लाल ने रामजी शो रूम से खरीदी थी। खरीदारी के बाद कार में बार-बार समस्या आने लगी। सगाई के लिए ससुराल गए युवक का पारा कार खराब होने पर और चढ़ गया। कार को घर से ले जाने के लिए शो रूम फोन करने पर भी सहायता नहीं मिली। आक्रोशित युवक विरोध स्वरूप ढोल बजाते हुए गधे से खिंचवाकर कार को शो रूम तक ले गया। रास्ते में अजीबो गरीब मंजर राहगीरों ने बड़ी उत्सुकता से देखा। कुछ युवक कार को पीछे से धक्का भी दे रहे थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here