Hyundai i20 स्पोर्टज का नया वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

0
94

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का नया स्पोर्टज (ऑप्शनल) वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया ऑप्शनल वैरिएंट स्पोर्टस ट्रिम पर बेस्ड है, जो सिंगल और डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। जानकारी के अनुसार, नए वैरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपए रखी गई है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड स्पोर्ट्ज ट्रिम से 35,000 रुपए ज्यादा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 11.21 लाख रुपए तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लांजा से है।

मीडिया की माने तो, यह नया वैकल्पिक वेरिएंट स्पोर्टज ट्रिम पर आधारित है, जिसमें सिंगल और ड्यूल-टोन रंग विकल्पों में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हुंडई i20 के इस नए वेरिएंट में 3 नई सुविधाएं- एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल की गई हैं। हुंडई i20 स्पोर्टज (O) वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान हैलोजन हेडलैंप, LED DRLs, 16-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, बॉडी के रंग के दरवाजों के हैंडल, ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और मैपलैंप की सुविधा मिलती है। गाड़ी के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल है। साथ ही लेटेस्ट कार में होम-टू-कार कनेक्टिविटी, अलेक्सा सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील एंड गियर की सुविधा है। हुंडई i20 में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और एक iVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 82bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here