IAF को मिलेंगे 97 नए लड़ाकू विमान, IAF की ताकत से अब थर-थर कांपेंगे दुश्मन

0
72

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए स्‍वदेशी 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस की खरीद के लिए सरकारी एयरोस्पेस प्रमुख हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक निविदा जारी की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इसके लिए रक्षा मंत्रालय देश में निर्मित 97 एलसीए मार्क 1A लड़ाकू विमानों की खरीद करने वाला है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 67 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत का टेंडर जारी किया है। यह भारत सरकार की ओर से स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा। मिनिस्ट्री की ओर से हाल ही में एचएएल को टेंडर जारी किया गया है।

जानि‍ए क्‍या है इस लड़ाकू विमान की खासियत

मिली जानकारी के अनुसार, यह एक स्‍वदेशी लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है। यह काफी हल्‍का और ताकतवर कॉम्बेट विमान है, अमेरिका भी इसकी तारीफ कर चुका है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, तेजस आठ से नौ टन भार ले जा सकता है। यह विमान सुखोई की तरह कई तरह के हथियार और मिसाइल ले जा सकता है। यह विमान इलेक्ट्रानिक रडार, दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल, इलेक्ट्रानिक वारफेयर (EW) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (AAR) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है।

सबसे बड़ी खासियत-

बता दें कि, यह विमान एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक करते हुए हमला कर सकता है। इस विमान को टेकऑफ के लिए ज्यादा बड़े रनवे की जरूरत नहीं होती। बता दें कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया समेत कई देश इस ताकतवर लड़ाकू विमान को खरीदने में दि‍लचस्‍पी दिखा चुके हैं।  वायुसेना ने 2021 में दुबई एयर शो, 2022 में सिंगापुर एयर शो जैसी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में इस विमान को प्रदर्शित किया था। इसके अलावा, साल 2017 से साल 2023 तक एयरो इंडिया शो सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में इस विमान की ताकत को दिखाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here