मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने शनिवार वज्र वायु रक्षा योद्धाओं ने स्वदेशी आकाश मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक अभ्यास किया। आकाश मिसाइल वायु को भारत में ही बनाया गया है। यह खतरनाक मिसाइल दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने एक बयान में बताया कि आकाश मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली मानव रहित हवाई वाहनों और गतिरोध हथियारों के खिलाफ अपनी सटीक मारक क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम है।
बता दें कि, आकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से इस मिसाइल सिस्टम को डेवलप किया गया है। इसे भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने इसे प्रोड्यूस किया है। आकाश एक छोटी दूरी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है। इस मिसाइल के जरिए कमजोर क्षेत्रों को हवाई हमलों से मजबूत सुरक्षा दी जा सकती है। वहीं भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से एक लेजर बीम-राइडिंग मार्गदर्शन (LBRG) प्रणाली विकसित की है। जिसके तहत प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए उद्योग भागीदारों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) मांगी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें