मध्यप्रदेश के भोपाल में भारतीय वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर भोजताल झील के ऊपर एयर शो किया। मीडिया की मोन तो, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर भोपाल में आयोजित एयर शो में मौजूद रहे। ये एयर शो बेहद खास है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वाटर लेवल के ऊपर एयरशो हो रहा है। इसके साथ ही त्रिशूल फार्मेशन द्वारा भोजेश्वर मंदिर के सामने त्रिशूल फॉर्म कर एयरक्राफ्ट ने करतब दिखाए। भारत फार्मेशन में सुखोई द्वारा भोजताल के आसमान पर करतब दिखाई गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारंग हेलीकाप्टर के द्वारा वायु सेना दिवस के 91वीं वर्षगाँठ पर करतब दिखाए।भारतीय वायु सेना द्वारा भोपाल के बड़े तालाब में भव्य एयर शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को देखने कई लोग भोजताल पहुंचे। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने आसमान में करतब दिखाए। सूर्य किरण टीम के 5 विमानों ने A द्वारा वायु सेना की शक्ति को प्रदर्शित किया। सूर्य किरण द्वारा 18 साल बाद फिर भोपाल के आसमान में करतब दिखाइ जा रहे हैं। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट की जैगुआर फार्मेशन, यह सीमा पर दुश्मनों के ठिकानों को पूर्ण रूप से धवस्त करने में कैंपबेल है। चीफ गेस्ट को एयर सेल्यूट के साथ आज का प्रदर्शन समाप्त हो गया है।
Image source: @ChouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें