उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह बनाए गए हैं। वो आईएएस संजय प्रसाद की जगह पदभार संभालेंगे। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने तीन IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई।
बता दें कि, कल निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटाने की कार्यवाही की गई थी। हालांकि, संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव सूचना विभाग की जिम्मेदारी बनी रहेगी। चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रमुख सचिव गृह का चार्ज दिया गया है। नियुक्ति विभाग के अफसरों ने देररात नए प्रमुख सचिव गृह का पैनल चुनाव आयोग को भेजने और नए की तैनाती तक चीफ सेक्रेटरी को प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभालने के लिए चार्ज दे दिया था।
जानकारी के अनुसार, यूपी के नवनियुक्त एसीएस गृह दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है। प्रदेश में नए गृह सचिव को लेकर तीन आईएएस अधिकारियों के नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें आईएएस अफसर दीपक कुमार, मनोज सिंह और देवेश चतुर्वेदी का नाम शामिल था। जिसमें दीपक कुमार के नाम पर सहमति बनी है। पटना जिले के रहने वाले सीनियर आईएएस दीपक कुमार एसीएस बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब गृह विभाग का चार्ज भी उनके पास आ गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें