IB प्रमुख तपन डेका को मिला एक साल का सेवा विस्तार, NHRC महासचिव का भी कार्यकाल बढ़ा

0
32

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को दो अहम निर्णयों में एनएचआरसी के महासचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख की सेवा की अवधि को बढ़ा दिया है। दोनों अधिकारियों को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार भरत लाल, IFoS (सेवानिवृत्त) को कैबिनेट NHRC के महासचिव के रूप में एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। इसके अलावा भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका को भी कैबिनेट की नियुक्ति समिति से एक साल के लिए विस्तार मिला है।

मीडिया की माने तो, तपन डेका ने अपना ज्यादातर करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है। वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक भी रह चुके हैं। डेका ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, विशेषकर घाटी में लक्षित हत्याओं जैसे महत्वपूर्ण मामलों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने अजित डोभाल को NSA के तौर पर तीसरी बार नियुक्त किया था। वे पिछले 10 सालों से NSA बने हुए है। मोदी सरकार ने लगातार तीसरी बार उन्हें सेवा विस्तार दिया है। वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here