ICC ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स पर लगाया 6 साल का बैन, भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए

0
113
ICC ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स पर लगाया 6 साल का बैन, भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए
Image Source : @ICC

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स पर आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए 6 साल का बैन लगा दिया है। ज्ञात हो कि वह साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया है। मीडिया कि माने तो ये उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। वह दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलते हैं। अब वह अगले 6 साल तक किसी भी लीग में नहीं खेल पाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स पर छह साल का बैन लगाया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है। आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने गुरुवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की है। उन्होंने कहा, सैमुअल्स करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं।  इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया। वे जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है। वे रिटायर हो चुके हैं। लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, आरोप है कि सैमुअल्स ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान 2019 में भ्रष्टाचार से जुड़े नियम तोड़े थे। उन पर चार धराएं लगाई गई हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इससे पहले उन पर 2008 में पैसा लेने का आरोप लगा था। आईसीसी ने सैमुअल्स को तब भी दोषी पाया था। उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here