ICC U19 पुरुष विश्व कप 2024 का आयोजन साउथ अफ्रीका में होना है। पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद मेजबानी साउथ अफ्रीका को दे दी गई। इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सबसे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोन्स्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रैकर, कैलम विडलर, कोरी वास्ली, ह्यूग वेबगेन।
Stars of the future to be on show at the ICC U19 Men's Cricket World Cup!
Australia join a number of teams to name their playing group 📝https://t.co/LcCXvPzMyq
— ICC (@ICC) December 11, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें