ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

0
12
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच आज दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और 1998 की चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहरी बार भिड़ेंगी। मौजूदा वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मंगलवार 25 फरवरी को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में लाहौर में 352 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में कराची में अफगानिस्तान को 107 रन से हराया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से जो भी विजेता बनेगा, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें प्रबल हो जाएंगी। ऐसे में स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया और टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कोई गलती नहीं करना चाहेगी, जिससे बाजी हाथ से फिसल जाए।

दोनों टीमें :

ऑस्‍ट्रेलिया – स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), शॉन एबट, एलेक्‍स कैरी, बेन ड्वार्सहुइस, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्‍यू शॉर्ट और एडम जंपा।

दक्षिण अफ्रीका – टेंबा बावुमा (कप्‍तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्‍लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्‍डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकल्‍टन, तबरेज शम्‍सी, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, रासी वान डर डुसैन और कॉर्बिन बॉश।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here