मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के कराची में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है और बड़े-बड़े आईसीसी इवेंट्स में उन्होंने दुनिया की दिग्गज टीमों को शिकस्त देकर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची है, वो लगातार लय में नजर आ रहे हैं और टीम भी मजबूत है। ऐसे में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज का मैच रोमांचक होने वाला है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान वनडे टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा कर रहे हैं। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें