मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 28 फरवरी (शुक्रवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। इसके चलते कंगारू टीम चार अंकों के साथ अंतिम-4 में पहुंच गई। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत या न्यूजीलैंड से हो सकता है। हालांकि सेमीफाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के सेमीफाइनल से बाहर रहने की संभावना है। शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। शॉर्ट ने शुक्रवार को 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की बॉल पर आउट होने से पहले वह दर्द में दिखे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मैथ्यू शॉर्ट शायद ही सेमीफाइनल में खेलने के लिए फिट होंगे। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह संघर्ष कर रहे होंगे। आज रात हमने देखा कि वह ठीक से मूव नहीं कर पा रहे थे। सेमीफाइनल से पहले रिकवर होने के लिए बहुत कम समय है।’ मैथ्यू शॉर्ट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 63 रन बनाकर रिकॉर्डतोड़ रनचेज में अहम भूमिका निभाई थी। शॉर्ट यदि बाहर रहते हैं तो उनकी जगह सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क की एंट्री हो सकती है। ऑलराउंडर एरॉन हार्डी भी एक विकल्प हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल ग्रुप-बी में चार अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका कराची में होने जा रहे अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है, तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ जाएगा। उधर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में अब भी बनी हुई है। मगर उसके क्वालिफाई करने की बहुत कम संभावना है। ऐसा तभी होगा जब जोस बटलर की इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से पराजित करे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें