आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 15वां मुकाबला मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी उलटफेर का शिकार हुई है। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस विश्व कप में यह दक्षिण अफ्रीका की तीन मुकाबलों में पहली हार है। इससे पहले इस टीम ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन नीदरलैंड की टीम बड़ा उलटफेर करने में सफल रही। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों पारियों से 7-7 ओवर की कटौती हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलने के बाद 245 रन बनाए। नीदरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड के लिए कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन बनाए। वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह नीदरलैंड ने 38 रनों से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 52 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 और केशव महाराज ने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके। वहीं नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा बेस डी लीडे, ऱॉल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरेन ने दो-दो विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #SAvsNED #NEDvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें