आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 14वां मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। व इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में अब आठवें स्थान पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कुशल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए, जबकि पाथुम निशंका ने 61 रन जड़े। गेंदबाजी में कंगारू टीम की ओर से एडम जम्पा ने चार विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 52 और जोश इंग्लिस ने 58 रन जड़े। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्नस लाबुशेन ने भी 40 रन का योगदान दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AUSvsSL #SLvsAUS
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें