ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया

0
98
ICC ODI CWC23: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया
Image Source : @BCCI

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 12वां मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। यह भारतीय टीम की इस विश्वकप में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में 6 अंक और बेहतर नेट रनरेट के चलते शीर्ष पर पहुंच गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में मात्र 191 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। जबकि रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर 62 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली। के एल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि विराट कोहली और शुभमन गिल ने 16-16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए गेंदबजी में शाहीन अफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया। भारत का इस विश्वकप में अब अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में होगा।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
Image Source : @BCCI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorlCup #INDvsPAK #PAKvsIND #IndianCricketTeam #RohitSharma

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here