आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का 13वां मुकाबला रविवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में अब छठे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल किया। गुरबाज ने सिर्फ 57 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 80 रन बनाए। वहीं इकराम अली खिल ने 58 रनों की पारी खेली। अंत में मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले। रीस टॉप्ली, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद नबी को दो सफलता मिलीं। नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #ENGvsAFG #AFGvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें