आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में आज इंग्लैंड का सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पहले मैच में हार के बाद अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने वाली गत चैंपियन इंग्लैंड इस मैच में अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की।
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो लगातार दो मैच हारने के बाद उनके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा है। अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #ENGvsAFG #AFGvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें