आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का तीसरा मुकाबला आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वही, बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि शोरिफुल इस्लाम को 2, मुस्तफिज़ुर रहमान और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में नजमुल हुसैन शान्तो ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। जबकि मेहदी हसन मिराज ने 57 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और अज़मतुल्लाह उमरजई को 1-1 विकेट मिला। जबकि बांग्लादेश का 1 विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CWC23 #ICC #BANvsAFG #AFGvsBAN
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें