ICC ODI CWC23: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने जीते अपने वार्म-अप मुकाबले

0
67
ICC ODI CWC23: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने जीते अपने वार्म-अप मुकाबले
Image Source : @ICC

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कल खेले गए  वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से और अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए। उनके जोड़ीदार मिचेल मार्श ने 31 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मार्नश लाबुशेन ने 40 रन का योगदान दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 77 और कैमरून ग्रीन ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जोस इंग्लिस ने भी 48 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम की ओर से उसामा मीर को दो विकेट मिले। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शाकिब और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.4 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम 90 रन पर रिटायर्ड आउट हुए। इफ्तिखार अहमद ने 83 रन की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने भी 50 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मार्नश लाबुशेन ने 3 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो-दाे विकेट मिले।

वही, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। यहां श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.2 ओवर में 294 रन पर ऑलआउट हो गई। कुसल मेंडिस 158 रन बनाकर रिटायर हुए। सदीरा समरविक्रमा ने 39 और पथुम निसंका ने 30 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट झटके। बारिश की वजह से अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया, जिसे अफगानी बल्लेबाजों ने 38.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 119 रन की पारी खेली, जबकि रहमत शाह ने 93 रन बनाए। श्रीलंका के कसुन रजिथा और लाहिरु कुमारा को एक-एक विकेट मिला।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #AUSvsPAK #AFGVSSL

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here