ICC T20 विश्व कप 2024: सुपर-8 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

0
64
ICC T20 विश्व कप 2024: सुपर-8 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज
Image Source : jagran.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में इन दिनों सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के 45वें मुकाबले में शुक्रवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। सुपर-8 का यह 5वां मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर-8 में अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में एक और जीत दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना अमेरिका से हुआ था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से मात दी थी। सुपर-8 के दूसरे मैच में इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को 8 विकेट से मात दी थी। ग्रुप स्‍टेज में इंग्लिश टीम ने 4 में से 2 मुकाबले जीते थे। 1 में टीम को हार मिली थी और 1 मैच बेनतीजा भी रहा था। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका का ग्रुप स्‍टेज में प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने सभी 4 मुकाबले अपने नाम किए। ऐसे में एडेन मार्कराम की कोशिश विजयी रथ पर सवार बने रहने की होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

इंग्‍लैंड: फिलिप सॉल्‍ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्‍तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here