ICC T20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, सुपर-8 में बनाई जगह; न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप से बाहर

0
64
ICC T20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, सुपर-8 में बनाई जगह; न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप से बाहर
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का वेलिंग्टन का टिकट कट गया है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इस ग्रुप से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही थी। कप्तान असद वाला तीन रन और टोनी उरा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लेगा सियाका और सेसे बाउ खाता नहीं खोल सके। हीरी हीरी एक रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद चैड सोपर नौ रन और नोर्मन वानुआ (0) भी कुछ खास नहीं कर सके। दोनों रन आउट हुए। किपलिन डोरिगा 27 रन बना सके। वहीं, सेमो कामिया ने दो रन बनाए। जॉन कारिको चार रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक को दो विकेट मिले। नूर अहमद को एक विकेट मिला।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, सेमो कामिया ने इब्राहिम जादरान को क्लीन बोल्ड किया। जादरान खाता नहीं खोल सके। इसके बाद अली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। गुरबाज सात गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नौवें ओवर में नॉर्मन वनुआ ने अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 46 रन की साझेदारी निभाई। नईब 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाकर और नबी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर 37 साल बाद कीवी टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहले राउंड से ही बाहर हुई है। इससे पहले ऐसा 1987 वनडे विश्व कप में हुआ था, जब टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं, 1983 वनडे विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज या फिर पहला राउंड पार नहीं कर पाई थी। टी20 विश्व कप में हर बार टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में कामयाब रही है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, 2009, 2010 और 2012 टी20 विश्व कप में कीवी टीम सुपर-8 राउंड से बाहर हुई थी, वहीं 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ऑटोमैटिक सुपर-10 राउंड में पहुंची थी और सुपर-10 में हारकर बाहर हो गई थी। 2007, 2016 और 2022 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं, 2021 में कीवी टीम रनर अप रही थी।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, वनडे विश्व कप की बात करें तो कीवी टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011 और 2023 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। 2015 और 2019 में यह टीम रनर अप रह चुकी है। 1996 में कीवी टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2003 में टीम सुपर-6 में हारकर बाहर हो गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here