ICC T20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया

0
79
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया, हेड-वॉर्नर के बाद कमिंस-जैम्पा का रहा जलवा
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया है। बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में पहली टीम है जिसने 200 का आंकड़ा छुआ है। ऐसा टी20 विश्व कप 2024 के 17वें मैच में जाकर हुआ। अब ऑस्ट्रेलिया का सामना 11 जून को नामीबिया से और इंग्लैंड का सामना 13 जून को ओमान से होगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दो मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, स्कॉटलैंड तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। नामीबिया दो अंक लेकर तीसरे और इंग्लैंड एक अंक लेकर चौथे स्थान पर है। ओमान का खाता नहीं खुला है। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया था और इसका टीम को सुपर-आठ के लिए क्वालिफाई करने के समय नुकसान हो सकता है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। सबसे खास बात यह रही कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 40 का आंकड़ नहीं छू सका, इसके बावजूद टीम ने 200+ रन बनाए। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पांच ओवर में 70 रन की साझेदारी निभाई।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, हेड 18 गेंद में 34 रन और डेविड वॉर्नर 16 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। हेड ने दो चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि वॉर्नर ने दो चौके और चार छक्के लगाए। हेड को आर्चर ने और वॉर्नर को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 65 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने मार्श को आउट किया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मार्श ने 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वहीं, आदिल रशीद ने मैक्सवेल को सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 168 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा।

क्रिस जॉर्डन ने टिम डेविड को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। स्टोइनिस ने 17 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। जॉर्डन ने उन्हें आउट किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जॉर्डन का 100वां विकेट रहा। पैट कमिंस खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैथ्यू वेड 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने 43 गेंद में 73 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद एडम जैम्पा का कहर देखने को मिला। उन्होंने फिल सॉल्ट और बटलर को पवेलियन भेजा। सॉल्ट 23 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बटलर ने 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी धीमी पड़ गई और कोई भी बल्लेबाजी आक्रामक शॉट नहीं लगा पाया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, विल जैक्स 10 रन, जॉनी बेयरस्टो सात रन, मोईन अली 25 रन और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हैरी ब्रूक ने 16 गेंद में 20 रन और क्रिस जॉर्डन ने एक रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और जैम्पा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here