ICC T20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच कल

0
80
ICC T20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच कल
Image Source : indiatv.in

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 27 जून को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है। सेमीफाइनल मैच में दोनों में से कोई भी टीम जीते, लेकिन इतिहास रचा जाना तय है। एडन माक्ररम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है और लगातार 7 मुकाबले जीते हैं। टीम ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी और सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में मैच खेला गया था। तब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की थी। अब 8 साल बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेलती हुई नजर आएंगी। दोनों टीमों में से जो भी सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगा वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगा और इतिहास रच देगा।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित Playing 11:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन माक्ररम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here